बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 और नए मरीज, 3 की मौत

बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 और नए मरीज, 3 की मौत
X
जिले में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों को सिम्स में भर्ती किया गया है. अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या 28 हो गयी है. वहीं 3 लोग ब्लैक फंगस से अपनी जान गवां चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर. जिले में दिन-प्रतिदिन ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सिम्स में 3 और नए मरीजों को भर्ती किया गया है जबकि 2 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में कुल मरीजों की संख्या 28 हो गयी है. ब्लैक फंगस के अब तक 10 गम्भीर मरीजों को रायपुर रेफ़र कर दिया गया है, जिसमें से पांच के ऑपरेशन हो चुके हैं और तीन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. वहीं अब तक कुल 3 लोग ब्लैक फंगस से अपनी जान गवां चुके हैं.

गौरतलब है ब्लैक फंगस के अधिकांश मरीज पोस्ट कोविड वाले हैं. कुछ एक्सपर्ट्स बतातें हैं कि कोरोना होने के बाद मरीजों ने डॉक्टरों की बिना सलाह लिए, मनमानी दवाइयां खाईं. जिसके कारण उन्हें फंगस की बीमारी हो गई. एंटीबायोटिक दवाइयां लेने की सीमा होती है. लेकिन यहां लोगों ने 15 से 20 दिन तक ये दवाइयां खालीं. लोगों से अपील है कि वे ऐसा न करें. अगर कोविड की चपेट में आ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही दवाइयां लें, ताकि आपको दवाइयां नुकसान न करें.

Tags

Next Story