निर्माणाधीन अस्पताल तोड़फोड़ मामले में 3 नक्सली गिरफ्तार, ग्रामीणों की आड़ लेकर की गोलीबारी

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के बड़े शेट्टी स्कूल पारा में निर्माणाधीन अस्पताल को बीते शनिवार रात नक्सलियों ने क्षति ग्रस्त कर दिया। इस मामले पर मौके से 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई। वहीं गिरफ्तार नक्सलियों के पास से खुदाई के औजार भी बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार तीनों मिलिशिया सदस्य हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।
इस मामले में सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने बताया कि शनिवार रात बड़ी संख्या में नक्सली बडेसेट्टी पहुंचे और ग्रामीणों को पकड़ कर भवन को क्षतिग्रस्त किया और अगले दिन सुबह नक्सली ग्रामीणों की बैठक ली, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और DRG के जवान मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों की आड़ लेकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले।
नक्सलियों ने ग्रामीणों को उकसाया कि जवान यहां पर कैंप लगाना चाहते हैं और उनसे मारपीट करेंगे। इसके बाद गांव में लगभग बन चुके अस्पताल भवन में ग्रामीणों से तोड़फोड़ शुरू करा दी। दो दिनों तक अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़ते रहे। पुलिस को देख नक्सलियों ने गोलीबारी की। दोनों ओर से मुठभेड़ में ग्रामीणों की आड़ लेकर भाग गए सर्चिंग के दौरान झाड़ी में छुपे 3 संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ हुई, पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को मिलिशिया सदस्य बताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS