डेंगू के 3 नए मरीज मिले, बटालियन जवान भी डेंगू की चपेट में

डेंगू के 3 नए मरीज मिले, बटालियन जवान भी डेंगू की चपेट में
X
जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं. उतई बटालियन का एक जवान भी डेंगू संक्रमित मिला है. जवान पिछले दिनों ही दिल्ली से लौटा है. जवान को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दूसरा मरीज भिलाई के शांति नगर का रहवासी है. तीसरा मरीज जामुल से है. मरीजों को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है. बता दें कि जिले में अब तक 54 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 30 मरीजों की कोई भी ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है.

दुर्ग. जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं. उतई बटालियन का एक जवान भी डेंगू संक्रमित मिला है. जवान पिछले दिनों ही दिल्ली से लौटा है. जवान को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. दूसरा मरीज भिलाई के शांति नगर का रहवासी है. तीसरा मरीज जामुल से है. मरीजों को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है. बता दें कि जिले में अब तक 54 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 30 मरीजों की कोई भी ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है.

Tags

Next Story