3 लोग हुए ठगी का शिकार: 5 लाख रुपए लोन देने के बहाने लाखों रुपए की ठगी, किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अलग-अलग मामलों में 3 लोग ठगी का शिकार हो गए। जिनमें से पहला मामला एक किसान का है। गौरेला के लालपुर निवासी महेश राठौर के साथ 2 लाख 77 हजार रुपए की ठगी हो गई। पहले तो किसान को धानी फाइनेंस कंपनी के नाम पर कॉल आया। उसके बाद आरोपियों ने 5 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर उससे पैसे ऐंठ लिए।
महेश राठौर ने बताया कि पहले तो उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया। उसे बताया गया कि कॉल धानी फाइनेंस कंपनी से है। उसने 5 लाख रुपए लोन देने की बात कहकर टैक्स के नाम पर 2 लाख 77 हजार रुपए जमा करा लिया। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया, जिससे महेश को ठगी का अहसास हुआ और उसने गौरेला थाने में केस दर्ज कराया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
सेकंड हैंड बाइक दिलाने के बहाने ठगी
दूसरा मामला मरवाही के कटरा गांव का है, जहां कौशल आयाम सेकंड हैंड बाइक लेना चाहता था। इसी बीच उसे कॉल आया, आरोपी ने बाइक बेचने की बात बताई और फेसबुक में फोटो दिखाई। इसके बाद फोन के जरिए 19 हजार 100 रुपए ठग लिया। जब कौशल ने दुबारा कॉल किया तो उसका फोन बंद था। उसने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
बैग से 64 हजार 500 रुपए किए पार
तीसरे मामले में किसान दिनेश पोर्ते के बैग से आरोपी ने 64 हजार 500 रुपए पार कर दिए। दिनेश अपने बेचे गए धान की रकम को जमा करवाने के लिए बैंक गया था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पेंड्रा शाखा में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने उससे अकाउंट नंबर गलत लिखने की बात कही और उसे फॉर्म भरने को कहा। इस दौरान वह दिनेश के बैग से 64 हजार 500 रुपए लेकर वहां से फरार हो गया। जब पैसे जमा करने के लिए व्यक्ति ने अपना बैग खंगाला तो पैसे गायब थे। पीड़ित ने तुरंत पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज करवाई, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS