बिलासपुर के बाद रायपुर में भी कफ सिरप ने ली तीन की जान

रायपुर. ताजनगर पंडरी में होम्योपैथिक सिरप पीने से तीन युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार को तीनों युवकों ने पंडरी स्थित होम्यापैथ मेडिकल स्टोर से डिल्यूशन नैट्रम फॉस सिरप खरीदा और शराब की जगह इसका सेवन कर लिया। उसके बाद तीनों की सेहत बिगड़ने लगी। उनको आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दो दिनों में तीनों की मौत हो गई।
पुलिस ने दो मृतकों का शव पोस्टमार्टम करने भेज दिया। एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही दाह संस्कार कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक ताजनगर कांचघर गोडाउन के पास रहने वाले दलविंदर सिंह परमार, बलविंदर सिंह परमार और मनीष वर्मा हैं। दलविंदर और बलविंदर का पोस्टमार्टम किया गया है, जबकि मनीष का परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया।
शराब नहीं मिली तो नशा करने दवा पी
पुलिस के मुताबिक मृतक दलविंदर और बलविंदर दोनों चचरे भाई हैं। मृतक मनीष भी उनके मोहल्ले का था। तीनों शराब पीने के आदी थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनको शराब नहीं मिल रही थी। 7 मई को तीनों ने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर पी ली। करीब 9 बजे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों को तत्काल आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, जहां घंटेभर में दलविंदर की मौत हो गई, जबकि 8 मई को बलविंदर की मौत हो गई।
मकान से मिली दो शीशी : जानकारी के मुताबिक दलविंदर और बलविंदर के कमरे से डिल्यूशन नैट्रम फॉस सिरप की दो शीशी मिली है। परिजनों ने बताया कि दोनों ने पंडरी मारुति शोरुम के पास स्थित एक होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर से सिरप खरीदा था।
जांच की जा रही
दलविंदर, बलविंदर और मनीष की होम्यापैथिक सिरप पीने से मौत होने की जानकारी मिली है। दो मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है। जांच की जा रही है।
- रामनारायण ध्रुव, चौकी प्रभारी, ताजनगर, सिविल लाइंस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS