कट्टे की नोक पर लूट करने वाले 3 गिरफ्तार, शहर में बना रहे थे दहशत का माहौल

अंबिकापुर। जिले में कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि चॉइस सेंटर संचालक से आरोपियों कट्टे की नोक पर 40 हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले की शिकायत संचालक ने पुलिस से की थी, जिसके बाद साइबर सेल व पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
यह मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम परसा में 13 जुलाई की शाम 7:30 बजे मास्क लगाए दो युवक पहुंचे और चॉइस सेंटर के मालिक को यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि उन्हें आधार कार्ड से पैसे निकलवाने हैं, जिस पर चॉइस सेंटर संचालक ने उन्हें यह कहा कि पैसे निकल जाएंगे जिस पर वह दुकान के अंदर घुस आए और बातों बातों में ही अपने पास रखें कट्टा निकाल कर चॉइस सेंटर संचालक के सिर कट्टा टिका दिया और गल्ले में रखें 40 हजार रुपए को ले उड़े, जिसकी शिकायत संचालक ने उदयपुर थाने में की थी।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कौशिमा ने साइबर सेल व पुलिस की टीम को आरोपियों की खोजबीन में लगा दी थी, जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक को लखनपुर वह दो काकू पत्थलगांव से गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 नग देशी कट्टा, 2 नग कारतूस, 13 हजार रूपए नगद, 2 नग मोबाईल, 2 मोटर साइकिल जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS