3 चोर पकड़े गए : मेडिकल और माेबाइल दुकान में चोरी करते CCTV में हुए थे कैद

3 चोर पकड़े गए : मेडिकल और माेबाइल दुकान में चोरी करते CCTV में हुए थे कैद
X
पुलिस ने चोरी के तीन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारियों द्वारा दुकानों में लगाए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई पढ़िए पूरी खबर..

दिलीप वर्मा-तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में पुलिस ने चोरी के तीन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ा। व्यापारियों द्वारा दुकानों में लगाए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। खासतौर पर नीलकमल होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का विशेष मददगार रहा है। आरोपियों के पास से लगभग 1 लाख रुपए बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने स्टेशन चौक स्थित एक मेडिकल दुकान का ताला तोड़कर वहां पर चोरी की थी। इसके साथ ही स्टेशन चौक रोड पर थाना के सामने दो मोबाइल दुकानों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के नाम कृष्ण कुमार, विश्वकर्मा, अरुण वर्मा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छुपाने की नीयत से चोरी के सामानों को जला दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो प्रकरणों में अलग-अलग धारा 457,380,201,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Tags

Next Story