सड़क हादसे में एमपी के 3 युवकों की मौत : सिद्ध बाबा घाट के पास स्कूटी को बस ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर तीनों की गई जान

सड़क हादसे में एमपी के 3 युवकों की मौत : सिद्ध बाबा घाट के पास स्कूटी को बस ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर तीनों की गई जान
X
शहडोल मार्ग पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सिद्ध बाबा घाट पर एक बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए एक स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी।...पढ़े पूरी खबर

मनेंद्रगढ़- छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आते जा रहे है। हाल ही में मनेंद्रगढ़ शहडोल मार्ग पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सिद्ध बाबा घाट पर एक बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए एक स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुक्तिधाम के पास चीरघर भेज दिया गया है। जबकि जिस बस से यह दुर्घटना हुई उसे पुलिस थाने में लाकर खड़ा किया गया है। लेकिन अब तक बस चालक को नहीं पकड़ पाए हैं।

बता दें, मृतक युवकों में दो कोतमा के रहने वाले थे और एक उमरिया का रहने वाला था। दरअसल, बस शहडोल से मनेन्द्रगढ़ की तरफ आ रही थी। और तीनों मृतक मनेन्द्रगढ़ से कोतमा जा रहे थे। इसी बीच तीनों की स्कूटी को बस ने जोरकर टक्कर मार दी और यह दर्दनाक हादसा हो गया।



कटघोरा के नेशनल हाईवे पर हुआ था हादसा...

कोरबा जिले के पाली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे डुमरकछार के पास ट्रेक्टर और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल है। दोनों मृतक रामू मरकाम और विष्णु मरकाम रिश्ते में भाई लगते है। यह दोनों ग्राम डुमरकछार के रहने वाले है। इस सड़क हादसे को बाद वहां मौजूद गुस्साएं लोगों की भीड़ जमा हो गई। इन सभी ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ट्रेक्टर और बाइक में जबरदस्त टक्कर की वजह से घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम करने का मन बना लिया था।

Tags

Next Story