रायपुर-दुर्ग में प्लेटफार्म टिकट 10 के बजाए अब 30 रुपए में

रायपुर. देशभर के रेल मंडलों ने अपने स्टेशनों पर प्लेटफार्म शुल्क की दरें लागू करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल ने भी अपने सभी स्टेशनों पर 18 मार्च से प्लेटफार्म टिकट चार्ज वसूलने का निर्णय किया है। इसके तहत रायपुर व दुर्ग स्टेशन में 30 रुपए प्लेटफार्म टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं मंडल के अन्य स्टेशनों पर 20 रुपए प्लेटफार्म टिकट शुल्क तय किया गया है। पहले रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर केवल 10 रुपए प्लेटफार्म टिकट शुल्क लिया जा रहा था, लेकिन कोरोनाकाल के साढ़े ग्यारह महीने बाद रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर लागू प्लेटफार्म टिकट अब दो से तीगुना महंगा है।
रायपुर व दुर्ग स्टेशन पर यात्रियों से 30 रुपए यानी तीन गुना व अन्य स्टेशनों पर 20 रुपए यानी दोगुना प्लेटफार्म टिकट शुल्क लोगों से वसूला जाएगा। इधर महंगे किए गए प्लेटफार्म टिकट को लेकर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है। चूंकि रायपुर एवं दुर्ग स्टेशन में यात्री दबाव अधिक रहता है, इस मायने से यहां 30 रुपए प्रति व्यक्ति एवं अन्य छोटे स्टेशनों पर 20 रुपए प्रति व्यक्ति प्लेटफार्म शुल्क रखा गया है। पहले यह प्लेटफार्म शुल्क प्रति व्यक्ति 10 रुपए तय था। इस तरह से राजधानी के स्टेशन में एंट्री पाने के लिए लोगों को अब सीधे तौर पर 30 रुपए का फटका लगेगा।
यात्रियों पर दोगुनी मार
कोरोनाकाल में महंगे ट्रेन भाड़े के बाद अब प्लेटफार्म टिकट शुल्क में वृद्धि किए जाने से यात्रियों पर दोगुनी आर्थिक मार पड़ी है। यात्रियों को स्टेशन तक लाने व ले जाने के साथ लोग उनके साथ प्लेटफार्म तक मदद करने पहुंचते हैं। ऐसे में महंगे प्लेटफार्म टिकट के बाद लोकल यात्रियों, कामकाजी, बीमार, महिला व बुजुर्ग वर्ग के यात्रियों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
सब महंगा, सुविधा कुछ भी नहीं
रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर कोराेनाकाल में यात्री सुविधाओं का बुरा हाल है। चाहे प्लेटफार्म पर साफ सफाई हो या बैठक व्यवस्था, सभी लचर है। इन सब के बावजूद कोरोना की आड़ में यात्रियों से प्लेटफार्म टिकट व ट्रेन टिकट के जरिए केवल वसूली का खेल खेला जा रहा है। साथ ही ट्रेनाें व स्टेशन पर यात्री बिना मास्क के आ जा रहे हैं, कोरोना संक्रमण के नियमों का किसी तरह से पालन नहीं हो रहा है।
प्लेटफार्म टिकट शुल्क तय
रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के साथ प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई है।
- शिव पवार, पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, रायपुर रेल मंडल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS