34 वीं ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट : रायपुर वुमेंस टीम का जोरदार प्रदर्शन, जीता वुमेन ऑफ द सीरीज का भी खिताब

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 34 वीं ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया गया। जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसियन (काका) ने किया। जिसमें विशेष बात यह रही कि इतिहास में पहली बार वुमेन्स एडवोकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेंगलुरु की कर्नाटका टीम, बिलासपुर की काका वुमेन एडवोकेट ब्लू टीम और रायपुर की काका वुमेन एडवोकेट रेड टीम के बीच शंकराचार्य कॉलेज मुजगहन मैदान में जोरदार मुकाबला हुआ।
इस दौरान रायपुर महिला अधिवक्ता रेड टीम की कप्तान पूजा मोहिते और उपकप्तान शोभा सोनी के अलावा स्वाति शर्मा, प्रियमवदा सिंह, नेहा श्रीवास्तव, राशि तिवारी, आशा यादव, सुशीला साहू, उर्वशी घोष, अनीता यादव, आँचल क्षत्री, रानू साहू, सुचित्रा बर्धन, ललिता वर्मा और जूली पनिका ने टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन किया तथा रनर अप रही टीम की कप्तान पूजा मोहिते की कप्तानी और शोभा सोनी की उपकप्तानी में वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब भी अर्जित किया। रायपुर महिला अधिवक्त रेड टीम में पूजा मोहिते ने बेहतरीन बैटिंग की, वहीं उपकप्तान शोभा सोनी ने जबरदस्त बैटिंग और फिल्डिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा टीम में सुशीला साहू, स्वाति शर्मा, आशा यादव, आँचल क्षत्री, नेहा श्रीवास्तव, रानू साहू उर्वशी घोष, ने भी बेहतर पारी खेलकर रायपुर महिला अधिवक्ता काका रेड टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
महिला अधिवक्ताएं मैदान में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक करती थीं अभ्यास
इस दौरान कप्तान पूजा मोहिते ने कहा पहली बार छत्तीसगढ़ में महिला अधिवक्ताओं के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ हमारी टीम में भारी उत्साह देखने को मिला। इसका एक बड़ा उदाहरण ये है कि दो महीने तक हमारी महिला अधिवक्ताओं ने मैदान में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक अभ्यास करती थीं। फिर 11 बजे से 5 बजे तक कोर्ट का काम करती थीं। यही कारण है हमारी टीम ने रनरअप और वुमेन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। उप कप्तान शोभा सोनी ने कहा मैं धन्यवाद देना चाहती हूं आल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट एसोशियन और छत्तीसगढ़ एडवोकेट्स क्रिकेट एशोसियन (काका) का जिन्होंने हम महिला अधिवक्ताओं को घर और अदालत से बाहर निकालकर क्रिकेट के मैदान में अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल में अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्रदान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS