CG News : 36 हाथियों का झुंड रायगढ़ से कोरबा जा पहुंचा...मतदान केंद्र हो सकते हैं प्रभावित...ग्रामीण भी दहशत में...

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा में अक्सर आपको हाथियों का झुंड गांव-गांव तक देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही मतदान से एक दिन पहले भी हुआ है, 36 हाथियों का झुंड रायगढ़ से कोरबा जा पहुंचा...अब समस्या यह है कि, हाथियों का झुंड पहुंचने की वजह से मतदान केंद्र प्रभावित हो सकते हैं।
बता दें, 17 दिसंबर को मतदान होना है, संपूर्ण प्रशासनिक अमला चुनाव संपन्न कराने की कोशिश में लगा हुआ है। इसी बीच 36 हाथियों का एक झुंड कोरबा जिले में प्रवेश कर गया। यह हाथी गिद्ध कुंवारी मैं कई किसानों की फसल चौपट कर चुके हैं। इस समय जिले में लगभग 100 हाथी मौजूद हैं, जो झुंड बनाकर खरमोरा और कुडमुरा रेंज में भ्रमण कर रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी तादाद में खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया...
वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है और हाथियों को वापस भेजने की कोशिश कर रही है। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि, मतदान को देखते हुए जिन क्षेत्रों में हाथियों का झुंड पहुंचा है। वहां वन विभाग की टीम पहुंचकर ग्रामीणों को समय से पहले मतदान करने की सलाह दे रही है। ताकि शाम होने से पहले ग्रामीण मतदान कर वापस घर लौट सके...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS