सड़कों के लिए पास हुए 37 करोड़ : स्वीकृति पत्र आते ही शुरू हुई सियासत, कांग्रेसी और भाजपाई कैसे-कैसे कर रहे हैं दावे... पढ़िए

यशवंत गंजीर-कुरूद। धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा अंतर्गत खस्ताहाल सड़कों के नवनिर्माण, चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए छत्तीसगढ़ शासन से 37 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसमें 21 किमी. की ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। जिसको लेकर अब श्रेय लेने की राजनीति हो रही है। कांग्रेस नेता विज्ञप्ति जारी कर इसे अपना प्रयास बता रहे हैं तो वहीं भाजपा के लोग विधायक के लेटर पेड से की गई मांग पत्र के आधार पर इसे विधायक का प्रयास बता रहे हैं।
ज्ञात हो कि, कुरूद विधानसभा अंतर्गत कुरुद से चर्रा, कातलबोड़, नवागांव तक 8.80 किलोमीटर सड़क के लिए 19 करोड़ 38 लाख 68 हजार एवं गाड़ाडीह से परखंदा गुदगुदा, नारी मार्ग 12.20 किमी. का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 17 करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा उपसचिव एसएन श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से 29 सितम्बर को पत्र क्रमांक एफ 17- 171, 17- 172 के माध्यम से जारी की गई है। जिसकी स्वीकृति की जानकारी पीसीसी के सचिव ने मीडिया को व्यक्तिगत तौर पर देकर इसे अपने अथक प्रयास से पूरा होने की बात कहकर सीएम भूपेश बघेल का आभार माना था।
कांग्रेस पर लगाया झूठा श्रेय लेने का आरोप
कांग्रेस द्वारा इतनी बड़ी उपलब्धि को लेकर लिए जा रहे श्रेय का जवाब देते हुए विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू और नगर भाजपा प्रभारी भोजराज चंद्राकर ने कहा है कि, कांग्रेसियों को सिर्फ हवा हवाई बातें करनी आती हैं। हकीकत क्या है.. इसकी बयानगी दस्तावेजों में मौजूद हैं। फेंकना और श्रेय लेना बंद करें कांग्रेसी। जिस सड़क की मंजूरी के लिए मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं, उसकी कड़ी कुरूद के जनसेवक अजय चंद्राकर से जुड़ी है। उन्होंने 14 अप्रैल 2023 को विधायक चंद्राकर द्वारा लोक निर्माण विभाग को भेजे गए मांग पत्र एवं क्षेत्र के मुद्दों को लेकर विधानसभा में उठाई गई आवाज के हवाले से यह बताने की कोशिश की है कि, क्षेत्र के विकास को लेकर कोई सोच रख सकता है तो वह उनके विधायक और भाजपा ही है।

शुरू हुआ सोशल मीडिया वार
गौरतलब है कि, इससे पहले भी क्षेत्र में होने वाले हर छोटे- बड़े निर्माण कार्यों की स्वीकृति का श्रेय विधायक की मांग पत्र के हवाले से भाजपा ही लेती आ रही थी। लेकिन पहली बार कांग्रेसी नेता शासन स्तर पर जारी पत्र को सोशल मीडिया में जारी कर श्रेय लेने की रेस में आगे निकल गए। जिससे तिलमिलाए भाजपाइयों ने कांग्रेस पर सोशल मीडिया वार शुरू कर दिया है। वैसे सोशल मीडिया में कांग्रेस-भाजपा द्वारा जारी किए गए मांग व स्वीकृति पत्र के बाद कुरुद विधानसभा की जागरूक जनता श्रेय लेने की रेस में शामिल लोगों को बखूबी जानती व समझती है कि, उनके असली हितैषी कौन हैं और किन्हें क्षेत्र की विकास की चिंता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS