sukma news: 39 बच्चे अचानक हुए बीमार... प्रशासन के फूले हाथ-पांव, रात में खाने के बाद सुबह पहुंचे अस्पताल...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गादीरास आवासीय पोटाकेबिन में अचानक 39 बच्चों के बीमार पड़ने का हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। बीमार बच्चों के खून की जब जांच की गयी तो जांच में 29 बच्चों में वायरल फीवर पाया गया। वहीं 2 बच्चों में पेट दर्द, खुजली, उल्टी और दस्त की शिकायत पायी गई। जबकि अधिकतर बच्चे बुखार से पीड़ित है। जिन्हे इलाज के लिए गादीरास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रात के खाने के बाद बीमार पड़े बच्चे
इस घटना की खबर निकलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पोटाकेबिन अधीक्षक दुलार सिंह शेरपा ने हमे बताया कि, बुधवार रक्षाबंधन त्योहार की शाम को बच्चों के लिए विशेष भोजन बनवाया गया था। जिसे सभी बच्चों ने खाया और खा कर सब सो गए गुरुवार सुबह अचानक दो बच्चों द्वारा अनुदेशक को दस्त होना बताया गया, फिर यही शिकायत दो-तीन बच्चों ने और की। शक होने पर हमने जब सभी बच्चों से पूछा तो बच्चों ने हमे बताया कि, हमें भी ठीक नहीं लग रहा है. तब मै और मेरे अनुदेशक बच्चों को तत्काल अस्पताल लेकर गए, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल में नर्सें भी नहीं
इस मामले को लेकर जब डॉक्टर से पूछा गया तो डॉक्टर राजेन्द्र पांडे ने बताया कि, जिन बच्चों को सर्दी खासी वायरल फीवर और खुजली है, ऐसे बच्चों को ठीक होने तक विशेष देख-रेख के लिए अलग से व्यवस्था कर रखने की सलाह दी गई है। ताकि स्वस्थ बच्चे इनके संपर्क में ना आ सके, वहीं जिन चार बच्चों में मलेरिया होना पाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां अस्पताल में नर्स नहीं हैं, नर्सों की हड़ताल होने की वजह से नर्सें अस्पताल नहीं आ रही हैं यदि कोई गंभीर स्थिति पैदा होती है, तो उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS