मेडिकल कालेज में 4 बच्चों की मौत : एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे बच्चे, परिजनों का आरोप- बिजली गुल होने से गई बच्चों की जान... स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर रवाना

मेडिकल कालेज में 4 बच्चों की मौत : एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे बच्चे, परिजनों का आरोप- बिजली गुल होने से गई बच्चों की जान... स्वास्थ्य मंत्री अंबिकापुर रवाना
X
4 नवजात शिशुओं की मौत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। ये बच्चे अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे। देर रात हुई बच्चों की मौत से परिजन आक्रोशित हुए हैं। परिजनों का आरोप का आरोप है कि, बिजली गोल होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। पढ़िए पूरी खबर..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। इस खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया है। परिजनों को आरोप है कि, लापरवाही की चलते यह घटना घटी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि, बच्चे वक्त से पहले जन्में थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ है।

दरअसल सरगुजा जिले के अंबिकापुर में 4 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। इससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। ये बच्चे अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे। देर रात हुई बच्चों की मौत से परिजन आक्रोशित हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि, बिजली गोल होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, समय से पहले बच्चे जन्में हैं और हार्ट प्रॉब्लम की वजह से वेंटिलेटर में थे। बिजली गुल होने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई।

अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे टीएस सिंहदेव

इस मामले में अब सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार पहुंचे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी इस मामले में अंबिकापुर के लिए कुछ ही में रवाना होंगे। वे मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी लेंगे। देखें वीडियो..



Tags

Next Story