बौराती अरपा में बहने लगे 4 बच्चे : अधेड़ भिखारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना लगाई छलांग और बचा ली चार नन्हीं जानें

बौराती अरपा में बहने लगे 4 बच्चे : अधेड़ भिखारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना लगाई छलांग और बचा ली चार नन्हीं जानें
X
एक अधेड़ भिखारी ने चारों बच्चों को बचाने के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी। उसके बाद 20 फीट गहराई से रस्सी के सहारे बच्चों को बाहर निकालकर बचा लिया गया। पढ़िए पूरी खबर....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीचोबीच बहने वाली अरपा नदी में मछली पकड़ने गये 4 बच्चे तेज बहाव में आकर डूबने लगे थे। चारों बच्चों को डूबता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। तेज बहाव के कारण किसी की इतनी हिम्मत न थी कि वह चारों को बचा सके। इसी बीच एक अधेड़ भिखारी ने चारों बच्चों को बचाने के लिए उफनती नदी में छलांग लगा दी। उसके बाद 20 फीट गहराई से रस्सी के सहारे बच्चों को बाहर निकालकर बचा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई, उसके बाद पुलिस ने चारों बच्चों को अस्पताल भेज दिया।


गोंडपारा के रिवर व्यू के पास फैली सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के तालापारा मोहल्ले के चार लड़के 15 साल का आकाश दिवाकर, 16 साल का इरफान, 11 साल उम्र का आर्यन और 11 साल के ही आशुतोष पटेल रविवार को खेलते हुए गोंडपारा के रिवर व्यू की तरफ चले गए। उसके बाद नदी किनारे जाकर चारों बच्चे मछली पकड़ने लगे। अचालक नदी में तेज बहाव की ओर चले जाने पर चारों बच्चे डूबने लगे। जब पुल के ऊपर से लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो भीड़ जमा हो लगी। लोग चिल्लाते रहे, लेकिन नदी में तेज बहाव की वजह से कोई बच्चों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।


बच्चों को डूबता देख वह कूद गया नदी में

वहीं पर रतनपुर क्षेत्र के परसौड़ी परसदा में रहने वाले रमेश कुमार सूर्यवंशी ने जब देखा बच्चे डूब रहे हैं, तो वह बिना कुछ सोचे-समझे बच्चों को बचाने नदी में कूद पडा। वह तैरते हुए बच्चों तक पहुंच गया। फिर बाहर से रस्सी फेंकी गई जिसके सहारे चारों को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस को खबर मिलते ही वह अपने साथ संजीवनी 108 को भी ले आई। उसके बाद बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया। जब परिवार वालो को इसकी जानकारी मिली, तो वह घबराते हुए पहुंच गए थे। बच्चों के परिवार वालो के पहुंचने से पहले चारो को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जब परिवार वालो ने अपने बच्चों को सलामत देखा तो उनको राहत मिली।

Tags

Next Story