4 प्लांट को मिली मेडिकल ऑक्सीजन बनाने की अनुमति, रोजाना मिलेगा 1000 सिलेंडर

रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत हो रही है। इस बीच ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने की अनुमति दे दी है। दरअसल दवा औषधि नियंत्रक छत्तीसगढ़ शासन के कार्यालय से आज 4 ऑक्सीजन प्लांट को मेडिकल ऑक्सीजन बनाने की अनुमति दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पंकज गैस (प्रतिदिन 500 से 700 सिलेंडर), नाहटा गैस (प्रतिदिन 100 से 200 सिलेंडर), गोदावरी एवं अमृत गैस (प्रतिदिन 50 से 100 सिलेंडर) की पूर्ति करेंगे। कल एक और प्लांट की को मेडिकल ऑक्सीजन दिए जाने की अनुमति हो जाएगी। इससे कोविड-अस्पतालों में कुछ हद तक संभावित किल्लत को कम किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में रोजाना लगभग 10 हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को सही समय पर उचित इलाज मिल पाना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS