ASI समेत 4 लोगों ने बुजुर्ग दंपती से की मारपीट: साथियों के साथ घर में घुसकर मारपीट कर लूटी चेन, SP ने किया सस्पेंड

जगदलपुर। कांकेर जिले में ASI समेत 4 लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपती की पिटाई कर दी। बुजुर्ग का आरोप है कि आरोपी गले से सोने की चेन भी उतार कर ले गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक आरोपी, कांग्रेस के एक बड़े लीडर का बेटा है। बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत की है, जिसके बाद SP शलभ सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए ASI को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांकेर के रहने वाले सुंदर असरानी ने बताया कि बुधवार को वे दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे कि सिटी कोतवाली में पदस्थ ASI चेतन साहू समेत शहर के तीन युवक मोंटू खटवानी, अमन खटवानी, पीयूष वलेचा अचानक घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद चारों ने बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उनकी पत्नी बीच बचाव करने के लिए आई तो उसे भी पीटा। सुंदर ने बताया कि किस वजह से मारपीट की गई है इसकी जानकारी नहीं है। उनके सिर, पैर, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। इस घटना के बाद से उनकी पत्नी काफी डरी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS