हाईवे से 4 लोग कार समेत लापता : मोबाइल भी बंद, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे घर

हाईवे से 4 लोग कार समेत लापता : मोबाइल भी बंद, शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे घर
X
शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत हाईवे से लापता हो गए हैं। चारों शादी समारोह में शामिल होकर वापस कोंडागांव की ओर रवाना हुए थे, लेकिन वे आधे रास्ते से कार समेत गायब हो गए। चारों के मोबाइल भी बंद है। कहां की खबर है पढ़िए...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग कार समेत हाईवे से लापता हो गए हैं। चारों शनिवार रात शादी समारोह में शामिल होकर वापस कोंडागांव की ओर रवाना हुए थे, लेकिन वे आधे रास्ते से कार समेत गायब हो गए। चारों के मोबाइल भी बंद है। कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थीं। उनके अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस पता तलाश कर रही है। मामला आदर्श थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने ​बताया कि, शहर में रीना दस्ता के यहां शादी समारोह में 10 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें सभी रिश्तेदारों को बुलवाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से रिश्तेदार पहुंचे थे। इनके साथ उमरकोट ओडिशा से सपन सरकार, रीता सरकार, कोंडागांव से विश्वजीत अधिकारी और हजारी लाल ढ़ाली पहुंचे हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद चारों रात साढ़े 10 बजे एक कार में सवार होकर वापस कोण्डागांव कि ओर जा रहे थे, जो कांकेर से कुछ दूरी तय किए थे कि सभी का मोबाइल बंद हो गया और उनमें से कोई घर नहीं पहुंचा है। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पतासजी की तो कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस के पास शिकायत की गई है।

पहली बार हुई इस तरह की घटना

बताया जा रहा है कि कांकेर में कार समेत चार लोगों के गायब होने जैसा घटना पहली बार हुई है। शहर से महज 5 किमी की दूरी पर कार समेत चार लोगों के गायब हो जाने से सभी लोग स्तब्ध हैं, पुलिस इसे गम्भीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

अंतिम लोकेशन यहां

पुलिस ने बताया कि, परिजनों की शिकायत पर गुम इंसान दर्ज किया गया है, जिसमें बताया कि चारों का उम्र 45 वर्ष से अधिक है। इनका अंतिम लोकेशन जिला मुख्यालय से महज 5 किमी की दूर पर जंगलवार के करीब बताया जा रहा है। इसके अनुसार तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story