4 साल की मासूम का किडनैप के बाद रेप, हत्या के बाद छुपाया पलंग के नीचे

4 साल की मासूम का किडनैप के बाद रेप, हत्या के बाद छुपाया पलंग के नीचे
X
बच्ची की लाश को पलंग के नीचे छुपाकर बच्ची को ढूंढने का नाटक करने लगा। पढ़िए पूरी खबर-

राजनांदगांव। एक 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी दुष्कर्म और हत्या करने के बाद बच्ची की लाश को पलंग के नीचे छुपाकर बच्ची को ढूंढने का नाटक करने लगा। इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

यह घटना चिखली पुलिस चौकी इलाके के कांकेतरा गांव का है, जहां गांव में शनिवार देर शाम बच्ची के गायब होने की खबर फैली। गांव में एक 4 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। वारदात के समय बच्ची के पिता और अन्य लोग घर पर गणेश पूजा की तैयारी में थे। रात भर बच्ची के परिजन गांव के हर घर और रास्ते पर बच्ची को तलाश रहे थे। आरोपी शेखर कोर्राम भी बच्ची के घर वालों का शुभचिंतक बनकर बच्ची को ढूंढ रहा था। इसने गांव के एक मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग को पकड़ा और बच्चा चोरी का इल्जाम लगाकर पीट दिया। लोगों से कहा कि बुजुर्ग ने ही बच्ची के साथ कुछ किया होगा।

रविवार की सुबह को यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी। तभी पता चला कि शाम के वक्त बच्ची आरोपी युवक शेखर कोर्राम के घर के पास देखी गई थी। सुबह शेखर गांव से गायब हो चुका था। पुलिस का शक गहराया। एक निर्माणाधीन मकान में वह छुपा हुआ मिला। पुलिस के सवालों का गोल-मोल जवाब देने लगा। मगर ज्यादा देर पुलिस के सामने टिक ना सका।

इसके बाद आरोपी ने बताया कि उसने ही बच्ची को जबरदस्ती किडनैप किया और घर लाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसने कपड़े से उसका मुंह दबाकर मार दिया। बच्ची की लाश को घर में छुपा दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शरीर में चोट के निशान थे, जांच के बाद इस केस में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Tags

Next Story