उफनते नाले में फंसे 4 युवक: 3 तैर कर आए बहार, 1 फंसा, तत्काल पुलिस ने की मदद, सुरक्षित बाहर निकाला गया

कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले के पलारी ग्राम में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश में नदी नाले उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 से 4 फुट पानी बहने के बावजूद भी लोग जोखिम उठाकर नाला पार करने से नहीं चूक रहें हैं। ऐसा ही एक मामला पलारी थाना के अंतर्गत ग्राम सेमरिया के पास स्थित नाला में पुलिस के बेरिकेटिंग लगाए जाने के के बावजूद भी देर रात 2 मोटरसाइकल से उफनते नाला को पार करने के प्रयास में 4 लोग बहने लगे थे। जिसमे 3 लोग तैर कर बाहर निकल आए लेकिन चौथा बह कर पूल से 150 मीटर दूर झाड़ियों में फसा था।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एस पी दीपक झा को गांव के उपसरपंच की ओर से सूचना दिए जाने पर, पलारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह और जवानों ने आस पास के ट्रक चालकों से रस्सा मांगकर नाले में फसे युवक को बाहर निकाला गया। फिलहाल युवक की स्थिति सामान्य पाए जाने पर युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने के समझाइश देने के बाद उनके घर वालो के सुपुर्द किया गया। वही उनकी मोटर साइकिल नाले में बह गई जिसे देर रात होने की वजह से नही ढूंढा गया, आज सुबह तलाश की जाएगी।
3 युवक तैर कर बाहर आ गए
तीनो युवक रायगढ़ से कुरुद कुटेला जा रहे थे। रात 09:30 बजे के आसपास सभी लोग सेमरिया नाला पार कर रहे थे। तभी सभी बह गए उसमे से 3 बच कर बाहर निकल गए और एक युवक जागेश्वर आवले 150 मीटर नाले में अंदर बहकर एक पेड़ के सहारे में फसा हुआ था जिसको पलारी पुलिस ने रस्से के सहारे से पहुचकर सकुशल बाहर निकाला लिया।
नाले सुरक्षित बाहर निकाला गया
इस कार्य मे निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा, आरक्षक आरक्षक देवेंद्र पुरैना, अमन चैन तिर्की, धीरेन्द्र मधुकर, राजेन्द्र ठाकुर, विक्की वर्मा सेमरिया नाला में करीब 150 मीटर दूर गहरे नाला का तेज बहाव के ऊपर पेड़ के डंगाल में लटके जागेश्वर आवले को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS