bootlegger: दो करोड़ की 400 पेटी शराब जब्त : बड़े ट्रक में भूसे के बीच छिपाकर ले जा रहे थे बीजापुर.... लाख रुपये का सवाल... कहीं चुनावी तैयारी तो नहीं...

राहुल भोई-महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले(Mahasamund district) में सिघोडा पुलिस(Sighoda police) ने एक ट्रक से 400 पेटी शराब जप्त की है, जिसकी कीमत दो करोड़ तीस लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक में मौजूद दो लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन लाख रुपये का सवाल ये है कि, आखिर इतने बड़े पैमाने पर बीजापुर (Bijapur)जैसे इलाके में शराब ये लोग आखिर ले जा किसके लिए रहे थे। कहीं ये अभी से चुनावी तैयारी तो शुरू नहीं हो गई है?
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम महासमुंद जिले के सिघोडा थाना क्षेत्र (Sighoda police station)के अंतर्गत का है। जहां पुलिस को सुचना मिली कि, दो लोग ट्रक में भरकर भारी मात्रा में शराब झारखंड (jharkhand)से लेकर बीजापुर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जिसके बाद पुलिस को एक ट्रक आता दिखा। तलाशी लेने पर पुलिस को 400 पेटी गोवा शराब मिली(400 cases of Goa liquor),जिसकी कीमत दो करोड़ तीस लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है साथ ही आरोपियों के पास से 8100 कैश बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
भूसे में छिपाकर ले जा रहे थे शराब
दोनों गिरफ्तार आरोपी इतने शातिर थे कि, उन्होंने ट्रक के उपर भूसे की एक परत चढ़ा रखी थी। जब पुलिस द्वारा उन्हें चेकिंग के लिए कहा गया तो आरोपियों ने भूसा दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग की तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां (liquor boxes)बरामद की गयी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS