41 डॉक्टरों का तबादला: ट्रांसफर आर्डर के साथ कई जिलों के CMHO भी बदले गए...

41 डॉक्टरों का तबादला: ट्रांसफर आर्डर के साथ कई जिलों के CMHO भी बदले गए...
X
राजनांगांव के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी को रायपुर जिले का प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है। डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल को बालोद से धमतरी भेजा गया है। मंडल अब धमतरी के प्रभारी सीएमएचओ होंगे। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने कई जिलों के 41 डॉक्टरों के ट्रांसफर आउर्र जारी किया है। इस आदेश में कई जिलों के सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टरों के साथ ही कुछ जिलों के CMHO के नाम भी शामिल हैं।

जारी आदेश के अनुसार, राजनांगांव के प्रभारी सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी को रायपुर जिले का प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है। डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल को बालोद से धमतरी भेजा गया है। मंडल अब धमतरी के प्रभारी सीएमएचओ होंगे। वहीं डॉ. गणेश लाल टंडन को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का प्रभारी CMHO बनाया गया है। इसी प्रकार डॉ. देवेंद्र पैकरा को मुंगेली जिले का प्रभारी CMHO बनाया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पढ़िए सूची...






Tags

Next Story