नए साल के पहले दिन सुकमा में 9 महिलाओं समेत 44 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नए साल के पहले दिन सुकमा में 9 महिलाओं समेत 44 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
X
नए साल के पहले दिन सुकमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। 9 महिला समेत 44 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पितों में 2 लाख का इनामी प्लाटून मेम्बर भी शामिल। करीगुंडम कैम्प लगने के बाद कामयाबी पहली मिली। पुलिस ने आत्मसमर्पितों समेत ग्रामीणों को कराया भोजन। चिंतलनार थानाक्षेत्र में हुआ आत्मसमर्पण कार्यक्रम। पढ़िए पूरी ख़बर...

सुकमा: नए साल का सूर्योदय सुकमा में शांति का सन्देश लेकर आया। यहां नए साल के पहले दिन ही सुकमा पुलिस ने 9 महिला नक्सलियों समेत 44 नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने में सफलता प्राप्त की। आत्मसमर्पितों में 2 लाख का इनामी प्लाटून मेम्बर भी शामिल है। करीगुंडम कैम्प लगने के बाद ये पहली कामयाबी मिली है। नक्सलियों ने ये आत्मसमर्पण सुकमा एसपी सुनील शर्मा के समक्ष गांव में ही किया। इस कार्यक्रम की सफलता की खुशी में पुलिस ने आत्मसमर्पितों समेत ग्रामीणों को भोजन भी कराया।



Tags

Next Story