सटोरियों का पर्दाफाश : आईपीएल पर सट्टा लगवाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध सट्टे के कारोबार में पुलिस ने कसी नकेल...

सटोरियों का पर्दाफाश : आईपीएल पर सट्टा लगवाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अवैध सट्टे के कारोबार में पुलिस ने कसी नकेल...
X
आईपीएल सीजन के समय करोड़ों रुपए की सट्टाबाजी करने वाले 5 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा है। ऐसे में कई जगहों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली गैंग देखने को मिल रही है।...पढ़े पूरी खबर

संतोष कश्यप/अंबिकापुर- इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहा है। ऐसे में कई जगहों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली गैंग देखने को मिल रही है। जो लोग क्रिकेट को पंसद करते है, वहीं लोग इस अवैध करोबार में फंसते हुए नजर आ रहे है। पुलिस इन सटोरियों पर नजर बना रखी है, इसी बीच आईपीएल सीजन के समय छत्तीसगढ़ के सरगुजा में करोड़ों रुपए की सट्टाबाजी करने वाले 5 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईपीएल मैच के दौरान हार जीत का दाव लगाने वालों को पुलिस ने धर दबोचा, आरोपियों के पास से 1 लाख 13 हजार रुपए समेत 6 नग मोबाइल बरामद किए गए है। यह सभी आरोपी स्काई एक्सचेंज ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टा खिलवाने का काम कर रहे थे।

महादेव ऐप से ऑनलाइन सट्टे का खुलासा...

बता दें, यह पहला मामला नहीं है जो छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। इससे पहले भी कांकेर जिले में महादेव ऐप के जरिए सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियों गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के खाते से लगभग दो लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने इन खातों को सीज करवा दिया था।

Tags

Next Story