साप्ताहिक बाजार से 5 लाख का सोना पार : महीनेभर पहले की वारदात पर FIR के 6 बाद ही धरे गए दो चोर

साप्ताहिक बाजार से 5 लाख का सोना पार : महीनेभर पहले की वारदात पर FIR के 6 बाद ही धरे गए दो चोर
X
सर्राफा व्यापारी के 85 ग्राम सोना मूल्य 5 लाख के चोरी होने के मामले में व्यापारी मनोहर लाल जैन एक माह तक अपने ज्वेलरी का पड़ताल करते रहा। जब उसे कुछ नही मिला तब आखिर में मोहला थाने पहुंच कर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सबसे बड़े क्षेत्रीय सप्ताहिक बाजार गोटाटोला में दल्ली राजहरा निवासी सर्राफा व्यापारी का 85 ग्राम सोने की ज्वेलरी पार कर दी गई। एफ. आई. आर. के साथ 6 घंटों के भीतर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश में मोहला पुलिस की टीम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मोहला थाने क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि, सर्राफा व्यापारी मनोहर लाल जैन जो कि, दल्ली राजहरा जिला बालोद निवासी है। वो मोहला विकासखंड के सबसे बड़े सप्ताहिक बाजार मे ज्वेलरी शॉप लगाया हुआ था। इसी बीच दोपहर को भीड़भाड़ के समय शातिर चोर 30 साल रोशन, 22 साल दिवाकर सलामे दोनों युवक ग्राम तोलूम विकासखंड मानपुर निवासियों ने आभूषण का एक डब्बा पार कर दिया। इसमें 5 लाख कीमती 31 नग टीजे मार्क मंगलसूत्र, लॉकेट थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

व्यापारी 1 महीने तक खोजता रहा अपना सोना

गोटाटोला बाजार में सर्राफा व्यापारी के 85 ग्राम सोना मूल्य 5 लाख के चोरी होने के मामले में व्यापारी मनोहर लाल जैन एक माह तक अपने ज्वेलरी का पड़ताल करते रहा। जब उसे कुछ नही मिला तब आखिर में मोहला थाने पहुंच कर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई एफ.आई.आर. के साथ 6 घंटों के भीतर मोहला पुलिस ने इस मामले को सुलझा दिया।

Tags

Next Story