अवैध खनन करते 5 ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त, रेत माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई

कोटा। बारिश के मौसम में रेत उत्खनन पर प्रशासनिक पाबंदी के बावजूद अब भी धड़ल्ले से अवैध तरीके से रेत और अन्य खनिज पदार्थों का उत्खनन और परिवहन जारी है। प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। एसडीएम और एसडीओपी की संयुक्त कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीएम और एसडीओपी की संयुक्त कार्यवाही से हड़कंप, पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते पकड़ाया है।
यह घटना मंगलवार की है, जहां कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी और एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत माफिया पर शिकंजा कसा है। टीम ने यहां मौके पर रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टर को छापा मारकर जब्त कर लिया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कोटा क्षेत्र से लगातार रेत का उत्खनन और परिवहन की शिकायतें आ रही हैं। बरसात का मौसम होने की वजह से अधिक कीमत पर रेत अवैध तरीके से बेची जा रही है, जिस पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। बारिश में मौसम में नदियों में जल स्टार बढ़ने के कारण रेत उत्खनन पर पाबंदी लगा दी जाती है। इस वजह से हर क्षेत्र में रेत की उपलब्धता कम हो जाती है, इसका फायदा उठाकर रेत माफिया मनमाने दामों में रेत की बिक्री करते हैं और मुनाफा कमाते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS