मौसम की जानकारी:- 24 घंटे में 6 सेंटीमीटर बारिश, दस साल का रिकार्ड टूटा

रायपुर में पिछले 30 दिनों से लगातार बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा ने प्रदेश में न केवल गर्मी को बढ़ने से रोक रखा है, बल्कि इसकी वजह से हो रही बारिश भी सावन की झड़ी का अहसास करा रही है। तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार सुबह तक चलता रहा। इससे पिछले दस साल का रिकार्ड टूट गया। रायपुर जिले में 6 सेमी. वर्षा हुई और बस्तर के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विशेषज्ञोें के मुताबिक आने वाली नमी के साथ बनने वाले विभिन्न सिस्टम की वजह से प्रदेश में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े से बादल और हल्की बारिश का दौर चला आ रहा है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है। जब तक नमी का प्रवेश होगा, तब तक तेज हवा, अंधड़ और बारिश की स्थिति बनी रहेगी, जिससे तापमान नहीं बढ़ेगा। मौसम विभाग द्वारा लगातार बादल आने की वजह से फिर मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है।
सुबह बारिश होने के बाद रायपुर में धूप निकली, मगर शाम होने के बाद फिर से बादल छा गए। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में रायपुर जिले में लगभग छह सेमी. बारिश से पिछले दस साल का रिकार्ड टूटा है। वहीं धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा और कोंडागांव में 6 सेमी. वर्षा हुई है। नारायणपुर मे 11 सेमी. बड़ेराजपुर में 7, बेरला, राजिम, धमधा, गरियाबंद में 5, दुर्ग, धमतरी, माना और कांकेर में 3 सेमी. तक बारिश हुई है।
सुबह तक सुधार कार्य
रविवार शाम आई तेज आंधी की वजह से राजधानी में जनजीवन प्रभावित हो गया था। इससे कई इलाकों में पेड़, बिजली के तार टूटने के साथ, सड़क किनारे लगे कई होर्डिंग्स और फ्लैक्स के चिथड़े उड़ गए। वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए टीका केंद्रों में लगाए गए पंडाल गिर पड़े। सोमवार की सुबह काफी देर तक राहत कार्य का दौर चलता रहा।
इस बार लू की संभावना कम
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार राजधानी में लू चलने की संभावना काफी कम है। माना जा रहा है कि माह के अंतिम दस दिनों में ही पारा में कुछ बदलाव हो सकता है। पिछली बार रायपुर जिले में कोरोना लॉकडाउन ने असर दिखाया था और तापमान एक ही दिन 45 डिग्री तक पहुंचा था। वर्तमान स्थिति में रायपुर का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
रायपुर में मई माह में बारिश
वर्ष एवं तारीख वर्षा मिमी. में
9 मई 2021 57.0, 7 मई 2020 34.1, 13 मई 2018 8.8, 14 मई 2017 2.2, 27 मई 2016 16.5, 4 मई 2015 4.4, 26 मई 2014 22.3, 13 मई 2013 2.0, 8 मई 2012 1.6, 20 मई 2011 1.5
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS