रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का 6 करोड़ का प्राेजेक्ट 90 फ़ीसदी हुआ पूरा

रायपुर। शहर के जीईरोड इलाके में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 6 करोड़ की लागत ये यूथ हब एवं चौपाटी बनाने का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है, बाकी बचे 10 फीसदी काम को जल्द पूरा करने की तैयारी है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से आधा दर्जन शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं और शहरवासियों को ओपन स्पेस में रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए चौपाटी में 60 कियोस्क बनकर तैयार हैं, जिसका नियमानुसार आवंटन किया जाएगा।
राजधानी के जीई रोड क्षेत्र में पं. दीनदयाल ऑडिटाेरियम से लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मेन गेट के इलाके को यूथ हब के रूप में विकसित करने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 6 करोड़ में रायपुर की एजेंसी को ठेका दिया है। ठेका एजेंसी द्वारा ओपन स्पेस में खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराने एक लाइन से 60 आधुनिक कियोस्क बनाए गए हैं। आकर्षक टेनसाइट फेंसिंग के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए अलग से फुटपाथ बनाया गया है। अंदर वाले हिस्से में पाथ-वे बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही आगंतुकों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं।
सार्वजनिक प्रसाधन, पार्किंग अलग से
जीई मार्ग पर विकसित यूथ हब और चाैपाटी में आने-जाने वालों के लिए ओपन स्पेस में पार्किंग की सुविधा रहेगी। चारपहिया वाहन आसानी से ड्राइव करते हुए उसे पार्क कर सकेंगे। साथ ही सार्वजनिक प्रसाधन एवं पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेप एसेस रेेलिंग का काम इस समय चल रहा है।
होंगी तमाम सुविधाएं
यूथ हब के साथ ही चौपाटी बनाने का काम 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है। 60 कियोस्क बनकर तैयार हैं। बिजली, पानी एवं सार्वजनिक प्रसाधन की सुविधा के अलावा पार्किंग के लिए अलग से स्पेस सुरक्षित रखा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS