आसमानी आफत का कहर : बिजली की चपेट में आए 6 मजदूर, घायल अवस्था में पहुंचाए गए हॉस्पिटल

पेंड्रा- छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 6 ग्रामीण घायल हो गए। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इजाल चल रहा है। यह पूरा मामला गौरेला के धनगवा गांव का है।
बता दें, धनगवा गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, जिसकी वजह से बिजली गिर गई और यह हादसा हो गया। स्थानीय ग्रामीण बिजली गिरते वक्त मजदूरी का काम कर रहे था। तभी बिजली गिरने के कारण सभी बेहोश होकर गिर हो गए। जैसे ही बारिश रुकी तब जाकर सभी मजदूरों के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसके बाद पता चला कि सभी की हालत गंभीर है। हालांकि इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS