स्कूल के पीछे मिला 6 माह पुराना कंकाल, आखिर किसका है ये कंकाल? फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी !

स्कूल के पीछे मिला 6 माह पुराना कंकाल, आखिर किसका है ये कंकाल? फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी !
X
रायपुर में एक स्कूल के पीछे से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया। जिसके बाद हलचल मच गई है कि आखिर ये कंकाल किसकी है। पुलिस के मुताबिक ये कंकाल 6 महिने पुराना बताया जा रहा है और यहा पड़ा हुआ है। आखिर किसका है ये6 माह पुराना कंकाल???

खरोरा। राजधानी रायपुर जिले में एक स्कूल के पीछे से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया। जिसके बाद हलचल मच गई है कि आखिर ये कंकाल किसकी है। पुलिस के मुताबिक ये कंकाल 6 महिने पुराना बताया जा रहा है और यहा पड़ा हुआ है। जांच के लिए कंकाल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम उमरिया में मयूर स्कूल के पीछे चिकुटिया तालाब पार में नर कंकाल मिला है। कंकाल के ऊपर पैंट-शर्ट पड़ा हुआ है जिसे ये कहां जा सकता है कि ये कंकाल किसी पुरूष की है। कंकाल के पास पुलिस को कीटनाशक मिलने से खुदकुशी की अंशका लग रही है। पास में शराब की खाली बोतल, पानी पाउच, डिस्पोजल भी मिला है।

पुलिस को इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रहे व कंकाल को फोरेंसिक टीम को दिया गया ताकि स्पष्ट हो सकेगी की ये कौन है और साथ ही गांव से गुमशुदा हुए लोगों की भी जामकारी जुटा रही हैं।

Tags

Next Story