बाघ की खाल तस्करी मामले में 6 और गिरफ्तार, प्राध्यापक, दो एसआई समेत ग्रामीण भी शामिल

जगदलपुर। जगदलपुर। बाघ के खाल की तस्करी के मामले में आज 6 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में से एक आरोपी को रायपुर व पांच को बीजापुर व दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया है। आज पकड़े गए आरोपियों में से एक प्राध्यापक, दो एसआई और तीन ग्रामीण वे हैं।दन्तेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए ग्रामीणों ने ही बाघ का शिकार किया था। ग्रामीणों के पास से बाघ के शरीर के अन्य हिस्से भी बरामद किये गए हैं।
बता दें जगदलपुर फॉरेस्ट रेंज ने कार्रवाई करते हुए बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित दो स्वास्थ्यकर्मियों और एक आम नागरिक को गिरफ्तार किया था। कल शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 8 आरोपियों को शहर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। खाल की तस्करी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। कल गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर आज जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें एक रामेश्वर सोनवानी, जिन्हें रायपुर से गिरफ्तार किया गया वे तोकापाल में शिक्षक के पद पर हैं। वहीं बीजापुर से दो एएसआई सन्तोष बघेल और रमेश अंगनपल्ली व दन्तेवाड़ा से बुदरु, रामलाल व भीमा को गिरफ्तार किया गया है। रामेश्वर सोनवानी को पुलिस अभिरक्षा में जगदलपुर लाया जा रहा है तो वहीं ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को जगदलपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीमा ने जंगली सुअर के लिए फंदा लगाया था, लेकिन उसमे बाघ फंस गया था। इन ग्रामीणों ने हत्या कर उसके खाल व शरीर के हिस्से अलग-अलग कर दिए थे, जिन्हें वन विभाग ने उनसे बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों से पूछताछ में एक और टीआई स्तर के अधिकारी का नाम सामने आया है, जो इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले पर देर रात वन अमले द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS