नदी में डूबी 6 गर्भवती भैंसें : एनीकट पार करते समय जलकुंभियों में ऐसे उलझीं कि निकल ही नहीं पाईं

हेमन्त वर्मा-धरसींवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके में खारून नदी की जलकुंभी में फंसकर 6 गर्भवती भैंसों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, खारुन नदी पर बने एनीकट को पार करते समय भैंसे जलकुम्भी में फंस गईं और 6 गर्भवती भैसों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण जानवरों के शव नदी से निकालने की कोशिशों में लगे हैं। दो शव बरामद हो चुके हैं वहीं चार भैंसें अभी भी जलकुम्भी में फंसी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्क्यू की टीम को लेकर खारून नदी पहुंची। जानवरों के मालिक ने प्रशासन से रेस्क्यू के लिए गुहार लगाई है। बता दें कि, एनीकट से पानी एसकेएस प्लांट के लिए जाता है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS