रायपुर में 23 दिसंबर से लगेगा 7 दिवसीय स्वदेशी मेला

रायपुर में 23 दिसंबर से लगेगा 7 दिवसीय स्वदेशी मेला
X
राजधानी रायपुर में स्वदेशी मेला 23 से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान पर होगा। मेले के आयोजन के संबंध में न्यू शांति नगर स्थित स्वदेशी भवन में बैठक आयोजित हुई।

राजधानी रायपुर में स्वदेशी मेला 23 से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान पर होगा। मेले के आयोजन के संबंध में न्यू शांति नगर स्थित स्वदेशी भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मोहन पवार ने समाजसेवी अमर बंसल को मेला संयोजक बनाने की घोषणा की। सह संयोजक रजियन्त ध्रुव, नवीन शर्मा बनाए गए। कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं मेला महिला प्रमुख की जिम्मेदारी शताब्दी पाण्डेय को दी गई।

भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया, छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र,पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिसा, बंगाल, तमिलनाडु, बिहार,जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश सहित 23 राज्यों के 250 स्टॉल धारकों की सहभागिता होगी। मेले में हैंडीक्राफ्ट, लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पाद, एजूकेशन, रियल एस्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फर्नीचर, टेलीकॉम आदि के स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। मेले में शहरवासियों के लिए आकर्षक फूड स्टॉल एवं बच्चों के लिए झूले भी लगेंगे।

संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया, मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। गीत संगीत के साथ पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, नृत्य आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। बैठक में मुख्य रूप से उमेश अग्रवाल, प्रवीण मैशेरी, गोपाल अग्रवाल, जगदीश पटेल, शीला शर्मा, सुमन मुथा, दिग्विजय भाकरे, सुलोचना बंका, सुचित्रा चित्तावार, रविकांत जायसवाल, बिहारी होतवानी, अर्चना वोरा, लक्ष्मी जिल्लारे, इंदिरा जैन, डॉ पीएल चौधरी, बिट्टू शर्मा, डी भवानी राव, सुशीला जोशी, मीतू व्यास, डॉ तृष्णा साहू, कमलेश शर्मा, मावजी पटेल, देवदत्त साहू, प्रवीण साहू, प्रतीक पांडेय, अश्विन प्रभाकर, अजीत द्विवेदी, रितेश मोहरे, जीआर जगत उपस्थित रहे।

Tags

Next Story