8 दिन में 7 छात्र कोरोना की चपेट में, स्कूल बंद

8 दिन में 7 छात्र कोरोना की चपेट में, स्कूल बंद
X
जिले के मनेन्द्रगढ़ इलाके में 8 दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। विदित हो कि एक निजी स्कूल में बीते 21 जनवरी को कक्षा नवमीं की छात्रा पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद छात्रा की बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। धीरे-धीरे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद क्षेत्र के एक सरस्वती विद्यालय में 7 विद्यार्थी और 1 शिक्षक संक्रमण की चपेट में आ गए।

मनेन्द्रगढ़. जिले के मनेन्द्रगढ़ इलाके में 8 दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। विदित हो कि एक निजी स्कूल में बीते 21 जनवरी को कक्षा नवमीं की छात्रा पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद छात्रा की बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। धीरे-धीरे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद क्षेत्र के एक सरस्वती विद्यालय में 7 विद्यार्थी और 1 शिक्षक संक्रमण की चपेट में आ गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय परिसर को 15 दिवस के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं स्कूल में एक-दूसरे के संपर्क में आए लोगों में संक्रमण के फैलाव को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के द्वारा 15 फरवरी से कक्षा 9 वीं एवं 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल संचालन की अनुमति दे दी गई थी। स्कूल खुलने के कुछ दिनों बाद ही जिले में एक 9वी की छात्रा एवं उसकी बहन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, ठीक इसके दो दिन बाद संक्रमितों की संख्या 7 पर जा पहुंची है।

गाइड लाइन का पालन करा रहे हैं

कोरोना गाइड लाइन के पालन के लिए हम लोगों ने जिलेभर के शासकीय-अर्द्धशासकीय स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक लेकर लिखित तौर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का अनिवार्य रूप से उपयोग कराया जा रहा है, इसके अलावा बच्चों से सर्दी, खांसी, बुखार संबंधित फीडबेक भी लिया जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ में पॉजिटिव निकले बच्चों के स्कूल को सुरक्षा के लिहाज से बंद कराया गया है।

-संजय गुप्ता, डीईओ, कोरिया

Tags

Next Story