छग में 76 फीसदी आरक्षण, विधेयक पास भाजपा बोली- चुनावी स्टंट, भूपेश बरसे

रायपुर। आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हम भी जनसंख्या के आधार पर एससी वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देंगे। हमारे मंत्री आज ही राजभवन जाएंगे। राज्यपाल से बिल पर दस्तख़त करने का आग्रह करेंगे। आरक्षण बिल की मंशा भी उन्हीं की थी। उन्होंने कहा, अनुसूची 9 में शामिल करने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पक्ष-विपक्ष के सभी सदस्य मिलकर चलें। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को बधाई देते हुए कहा, बहुत अच्छा बोले, बेहतर सुझाव दिए। विपक्ष को दो महीना 10 दिन बहुत बड़ा लगा, लेकिन 2012 में आरक्षण लागू करने के बाद 6 साल इन्हें बहुत कम लगा। भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा के पास अपने प्रभारियों को बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए आरोप लगा रहे हैं।
बहस से क्यों भाग रही कांग्रेस : अजय
भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, भूपेश सरकार आरक्षण के विषय में विधानसभा में बहस ना करके भ्रम फैलाने की पूर्ण कोशिश में है। भाजपा आज भी आरक्षण के विषय में संवेदनशील है, परन्तु इनकी मंशा आरक्षण को सही रूप में लागू करवाना कभी नहीं थी ना आज है। आरक्षण बस इनका जल्दबाजी में एक चुनावी स्टंट है। आरक्षण जैसे जटिल मुद्दे में बहस से भागना व निम्न कोटि की राजनीति करना कांग्रेस के इतिहास में रहा है। मैं पूछना चाहूंगा मुख्यमंत्री से की इतनी तत्परता आरक्षण के मुद्दे पर पिछले 4 सालो में क्यों नहीं दिखाई। अब विधानसभा में बहस से भाग क्यों रहे हैं।
वोट लेने छत्तीसगढ़ के लोंगो के साथ अन्याय : चंदेल
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, जब सरकार आरक्षण को लेकर ख़ुद सुप्रीम कोर्ट गई हुई है। सुप्रीम कोर्ट में यदि विचाराधीन है, तो क्या सदन में चर्चा कराई जा सकती है। चुनाव में सिर्फ़ वोट लेने के लिए क्या छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों के साथ अन्याय किया जाएगा। नियमों के विरुद्ध आरक्षण लाया जा रहा है। उन्होंने कहा, चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार विधानसभा में पास कराती तो अच्छा होता।
फर्जी तरीके से क्वांटिफाइवल डाटा तैयार : बृजमोहन
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन काला दिन होगा। अनुसूचित वर्ग का आरक्षण 16 से 13 किया जा रहा है। सरकार को 16 प्रतिशत आरक्षण देने में क्या दिक्कत है? सरकार को इसके लिए जवाब देना होगा। एक छोटे से चुनाव के लिए विशेष सत्र लाया गया। उन्होंने कहा, ये बिल को फिर कोर्ट में ले जाया जाएगा। फर्जी तरीके से क्वांटिफाइवल डाटा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, राज्य में आरक्षण रोस्टर लागू नहीं है। क्या विधेयक पास होने के साथ ही सोमवार से रोस्टर लागू हो जाएगा। मुख्यमंत्री इस संबंध में जवाब दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS