CG News- हॉस्टल प्रबंधन में मचा हड़कंप : छात्रावास से फरार हुईं थीं 8 छात्राएं...घंटों मशक्कत के बाद कैसे मिलीं...पढ़िए

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की कटघोरा पुलिस उस वक्त सक्ते में आ गई, जब ग्राम पंचायत रामपुर में संचालित छात्रावास से 8 छात्राएं छत से कूदकर फरार हो गई। छात्रावास प्रबंधन को जब इस बात की जानकारी मिली तो हर जगह हड़कंप मच गया। हालांकि तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद छात्राओं की तलाश शुरु हुई, गनीमत है कि छात्रावास से कुछ दूर तानाखार के पास सभी छात्राएं सुरक्षित मिल गई।
दरअसल, एक एनजीओं के माध्यम से छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बच्चियां रहती हैं और पढ़ाई करती हैं। यहां पर 39 छात्राएं रहकर पढ़ाई करती हैं। दिल्ली की एक कंपनी स्पायर एनजीओ से ग्रामीण क्षेत्र के ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा देने के लिए भारत भवन के नाम से छात्रावास का संचालन किया जाता है।
पुलिस की पूछताछ में क्या पता चला...
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि, छात्राएं अपने घर जाने के लिए छात्रावास से फरार हो गई थीं। हालांकि छात्रावास से भागी सभी 8 छात्राएं सुरक्षित मिल गई है। जिसके बाद छात्रावास प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है। वो तो अच्छा हुआ कि, छात्राओं को कुछ नहीं हुआ। वरना छात्रावास प्रबंधन पर कार्रवाई की गाज भी गिर सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS