8 साल में 80 लाख का धोखा, नामचीन कंपनी वैदेहिक कंस्ट्रक्शन ने रेलकर्मी से 4 साल में 80 लाख रुपए ठगे, उसके 4 साल बाद पीड़ित रेलवे कर्मी ने की पुलिस से शिकायत

8 साल में 80 लाख का धोखा, नामचीन कंपनी वैदेहिक कंस्ट्रक्शन ने रेलकर्मी से 4 साल में 80 लाख रुपए ठगे, उसके 4 साल बाद पीड़ित रेलवे कर्मी ने की पुलिस से शिकायत
X
वैदेहिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। कंपनी के डायरेक्टर व कर्मचारियों ने मिलकर रिटायर्ड रेलवे कर्मी को जमीन दिलाने का झांसा देकर 80 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद ऑफिस बंद कर भाग निकले। पढ़िए पूरी खबर।

बिलासपुर: मामले की शुरुआत 2013 से हुई, जब राजकिशोर नगर में रहने वाले सदनकुमार बनर्जी जो की एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं। उन्हें शहर में जमीन की जरूरत पड़ी। तब उन्होंने 2013 में तारबाहर चौक स्थित वैदेहिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में संपर्क किया। कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर अनुराग कोन्हेर और उसके कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी को तिफरा, मोपका, व अन्य जगहों पर जमीन दिखाया। इस दौरान उन्होंने दूसरे की जमीन को अपना बताकर रेलकर्मी से सौदा भी तय कर लिया। उनके झांसे में आकर रेलवे कर्मी जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गए।

कंपनी के डायरेक्टर और उनके साथियों ने जमीन रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देते हुए उनसे अलग-अलग किश्तों में 80 लाख रुपए तो ले लिए। लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही उनके रुपए वापस किए। जमीन की रजिस्ट्री कराए बिना कंपनी के डायरेक्टर व रिश्तेदार ऑफिस बंद कर शहर से ही गायब हो गए। इससे परेशान रिटायर्ड लेकर कर्मी अपनी शिकायत लेकर 2017 से चक्कर काटते रहे। अब जाकर पुलिस ने उनकी शिकायत पर अनुराग कोन्हेर, वैदेहिक कोन्हेर, सूरज श्रीवास्त व अभिजीत के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

Tags

Next Story