CG News : गार्ड से मारपीट कर एसईसीएल में चोरी करने वाले आरोपी 9 गिरफ्तार

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर एसईसीएल (Surajpur SECL) में लगातार हो रही चोरी के मामले में विश्रामपुर पुलिस में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आमेरा खदान के स्टोर से हथियार से लेश नकाब पोश लोगों के द्वारा सेंध मारी करके के बीस बीस किलो के लाखों के बटखरा चोरी कर लिया गया था साथ ही गार्ड को बंधक बनाया गया था।
चोरी की सूचना तत्काल विश्रामपुर पुलिस (Vishrampur police) को दी गई जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन नाबालिक भी शामिल हैं। बीते दिनों इन आरोपियों द्वारा लाखों की कीमत का बटखरा की डकैती की गई थी। पुलिस इन लोगो के पास से चोरी की समान भी बरामद कर लिया है वही एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जिले के उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुख़बिर की मदद से इन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी के माल को भी बरामद कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS