सीटों से 92 गुना अधिक अर्जी, रविवि ने बढ़ाई 20 सीट, लेकिन छात्रवृत्ति नहीं

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि अध्ययनशाला में सेंटर फॉर बेसिक साइंस के अंतर्गत संचालित इंटीग्रेटेड एमएससी की सीटों में वृद्धि कर दी गई है। कार्यपरिषद में लिए गए निर्णय के आधार पर मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही 20 सीटें बढ़ाई गई हैं। इनमें से 10 सीटें गणित ग्रुप तथा 10 सीटें बायो ग्रुप की होंगी। इस तरह से अब यहां सीट संख्या 40 से बढ़कर 60 हो जाएंगी। हालांकि बढ़ाई गई 20 सीटों को पेमेंट सीट के अंतर्गत रखा गया है। अर्थात इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को किसी प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रति सेमेस्टर 20 हजार रूपए शिक्षण शुल्क देना होगा। जबकि शुरुआती 40 सीटों में मेरिट के माध्यम से दाखिला प्राप्त छात्रों को किसी तरह की अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी तथा उन्हें मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्र ही कर सकेंगे आवेदन
इन सीटों में प्रवेश के लिए 28 जुलाई से पंजीकरण प्रारंभ होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अगस्त तय की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राओं को गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। इसके पश्चात पंजीकृत अभ्यार्थियों से ही मेरिट के आधार पर इन 20 सीटों पर प्रवेश होगा। गौरतलब है कि इसके लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए रविवि को 3 हजार 663 आवेदन मिले थे, जो सीट से 91.5 गुना अधिक हैं। लंबे समय से इसकी सीटें बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
इधर सीट के बराबर भी आवेदन नहीं
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अंतर्गत विवि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों में यह सीट संबंधित एकलौता बदलाव है जो किया गया है। इसके अलावा अन्य किसी पाठ्यक्रम की सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं। रविवि यूटीडी में संचालित पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक आवेदन सीबीएस के लिए ही मिल रहे हैं। सबसे कम आवेदन भाषा विज्ञान के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के लिए मिलते रहे हैं। इस वर्ष भी कई पाठ्यक्रमों में सीट के बराबर भी अर्जी नहीं मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS