9वीं और 11वीं की परीक्षाएं होगी ऑनलाइन, कोरोना के कारण लिया फैसला

9वीं और 11वीं की परीक्षाएं होगी ऑनलाइन, कोरोना के कारण लिया फैसला
X
किसी पालक या बच्चे के पास एंड्राइड फोन नहीं है तो उनसे विकल्प लेकर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाये। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बच्चने के लिए जारी किये गये निर्देशों का पालन करना जरुरी है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। छात्रों को मार्कशीट मोबाइल पर भेजा जाएगा। वहीं, बाकी जिलों की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अफसर अभी तक ऑनलाइन परीक्षा कराने से पीछे हट रहे थे। उनका कहना था कि दूर-दराज के गांवों में अधिकतर बच्चों के पैरेंट्स के पास मोबाइल फोन नहीं है, साथ ही वहां पर नेटवर्क की भी समस्या बनी रहती है। इसलिए ऑनलाइन एग्जाम कराना संभव नहीं है, लेकिन मार्च के शुरुआती दिनों से अचानक ही कोरोना के केस बढ़ गए हैं। इस वजह से अब स्कूल में परीक्षाएं आयोजित करना जोखिम भरा हो गया है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी पालक या बच्चे के पास एंड्राइड फोन नहीं है तो उनसे विकल्प लेकर ऑफलाइन परीक्षा कराई जाये। इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बच्चने के लिए जारी किये गये निर्देशों का पालन करना जरुरी है।

रायपुर बोर्ड के अधिकारियों के मानें तो 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की लेकर तारीखों का ऐलान 20 मार्च तक जारी किया जा सकता है। वहीं, बाकी जिलों में स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जा सकता है।




Tags

Next Story