दिवाली की सुबह बड़ा हादसा, शहर की घनी बस्ती में गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, कुछ ही दूरी पर थी रिहाइशी और बैंक ईमारतें

दिवाली की सुबह बड़ा हादसा, शहर की घनी बस्ती में गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, कुछ ही दूरी पर थी रिहाइशी और बैंक ईमारतें
X
शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया। रामसागर पारा इलाके की एक गिफ्ट शॉप में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की फायर ब्रिगेड की टीम को बैकअप टीम बुलानी पड़ी। पढ़िए पूरी खबर।

रायपुर: दिवाली की सुबह शहर में बड़ा हादसा हो गया, शहर की घनी बस्ती रामसागरपारा में स्थित एक गिफ्ट शॉप में भीषण आग लग गयी, गनीमत बस ये रही की आग तडके सवेरे ज्यादा भड़की, अगर मामला रात का होता तो स्थिति भयावह हो जाती, क्यूंकि यहाँ से बस कुछ ही दूरी पर कुछ बैंक, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और घर भी थे।

इस आग की खबर फायर ब्रिगेड को मिली तो डिपार्टमेंट ने भी फौरन रेस्क्यू के लिए एक दल भेजा। लेकिन आग के हालात देखकर फायर फाइटर्स ने बैकअप पार्टी बुलवाई। 4 दमकल वाहनों ने करीब 3 घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अंततः कामयाब रहे।

आग तो बुझा ली गई, लेकिन इस हादसे में लाखों का सामान खाक हो गया है। ये हादसा रामसागर पारा इलाके के मेनरोड पर स्थित काव्य गिफ्ट शॉप में हुई। दुकानदार बीती रात लक्ष्मी पूजा करके घर लौट गया था। दुकान के आस-पास घरों में रहने वालों को भी आग लगने की भनक नहीं लगी। कुछ राहगीरों ने फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया। इसके बाद मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। एहतियात के तौर पर सबसे पहले इलाके की बिजली काटी गई। दुकान के पास कुछ बैंक, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और घर थे।

गिफ्ट शॉप के ऊपरी माले में ये आग लगी थी। आग इतनी भयानक थी की पूरा कमरा किसी भट्‌टी की तरह धधक रहा था, गिफ्ट शॉप की खिड़कियों से आग की तेज लपटें निकल रही थीं। फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बताया कि आग इतनी जबरदस्त थी कि लपटों के भभकती आवाज बाहर तक सुनाई दे रही थी। टीम ने फौरन पानी की बौछार शुरू की। ऊपरी माले तक पहुंचना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। दुकान की दूसरी तरफ से सीढ़ी लगाकर फायर फाइटर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए और आग बुझाने का काम किया।

इलाके के विधायक विकास उपाध्याय को इस घटना की खबर लगी तो उन्होंने मौके पर जा कर स्थिति का जायजा लेते हुए प्रशासनिक अधिकरी कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, विधायक आणि कांड की खबर पाकर सुबह 5 बजे मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने आस-पास रहने वाले लोगों से हाल चाल पूछा और काफी देर तक मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों से मुलाकात कर घटना का जायजा लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान विधायक घटना स्थल पर ही मौजूद रहे।

Tags

Next Story