नदी में कार के भीतर मिली एक लाश : 3 दिन की तलाश के बाद शिवनाथ से निकाली गई गाड़ी, लाश रायपुर के युवक की निकली, अभी कई अनसुलझे सवाल तैर रहे

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के पास पुलगांव के पुराने पुल से शिवनाथ नदी में गिरी कार तीन दिन बाद नदी में मिली है। स्थानीय मछुआरों के साथ रेस्क्यू टीम ने महाजाल डालकर कार ढूंढ़ निकाली। जब कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया तो उसके भीतर एक लाश भी बरामद हुई है। लाश रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके के निवासी निशांत भंसाली नामक 32 वर्षीय युवक की बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को एक व्यक्ति ने बताया था कि एक कार को उसने नदी में गिरते देखा था। उसके मुताबिक कार में 4-5 लोग सवार थे। तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। पिछले 3 दिनों से कार को तलाशा जा रहा था। मगर कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन बुधवार की दोपहर में कार मिली है। जिस शख्स का शव मिला है, उसके परिजनों मौके पर पहुंच गए हैं। शुरुआत जांच में पुलिस को पता चला है कि निशांत मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना के समय शख्स के बताए अनुसार और भी लोगों की तलाश जारी है।
कई सवाल अब भी अनसुलझे
कार में कितने लोग सवार थे यह अब सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। उफनती नदी में बैरिकेड्स खोलकर कार नदी में क्या खुदकुशी के इरादे से गिराई गई? या मामला कुछ और ही है। यदि बेरिकेट्स खोलते वक्त चार-पांच लोग थे, तो कार के भीतर लाश सिर्फ एक ही क्यों मिली? क्या चार-पांच लोग केवल एक व्यक्ति या लाश को कार सहित नदी में फेंकने के इरादे से आए थे? ऐसे कई सवालों के जवाब अभी भी पुलिस को ढूंढने हैं।



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS