CG Politics : नवापारा में निकली भव्य रैली, स्वागत से अभिभूत नए विधायक बोले- मैं पूर्व विधायक की तरह नहीं उनसे हटकर काम करुंगा...

CG Politics : नवापारा में निकली भव्य रैली, स्वागत से अभिभूत नए विधायक बोले- मैं पूर्व विधायक की तरह नहीं उनसे हटकर काम करुंगा...
X
अभनपुर विधानसभा में किस तरह के विकास कार्यों को लेकर आपके सामने किस प्रकार की काम की चुनौती होंगी। विधायक साहू ने कहा कि, चुनाव जीतने के बाद मेरा पूरे 123 गांवों में जाना हो रहा है और सभी जगहों की जानकारी ली जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...

सोम शर्मा-नवापारा। छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा से निर्वाचित बीजेपी के विधायक इंद्र साहू (BJP MLA Inder Sahu) ने पूर्व विधायक की तरह काम न करने की बात जनता से कही है। चुनाव में अभनपुर विधानसभा से विधायक बनने के बाद इंद्र साहू पहली बार नवापारा नगर पहुंचे जहां पर हमारे संवाददता से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने क्षेत्र में विकास को लेकर अपनी मंशा जाहिर की।

नवनिर्वाचित विधायक से जब हमारे संवादाता ने पूछा कि, अभनपुर विधानसभा में किस तरह के विकास कार्यों को लेकर आपके सामने किस प्रकार की काम की चुनौती होंगी। विधायक साहू ने कहा कि, चुनाव जीतने के बाद मेरा पूरे 123 गांवों में जाना हो रहा है। सभी जगह की जानकारी ली जा रही है। सभी नगर पंचायत, नगर पालिका के लोगों से, वरिष्ठों, कार्यकर्ताओं से मिलकर वहां की आवश्यकता ,विकास कार्यों की जानकारी लूंगा इसके बाद कार्य करेंगे।


मैं पूर्व विधायक की तरह काम नहीं करुंगा

पूर्व कांग्रेसी विधायक धनेंद्र साहू (former Congress MLA Dhanendra Sahu) पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे सप्ताह भर में जनता से मिलते थे उसके बाद भी जनता की समस्या का हल नहीं हुआ। मैं धनेंद्र साहू की नकल नहीं करूंगा। यहां के कार्यकर्ताओं से मिलके जनता की समस्या जानूंगा और हल करूंगा। जिला बनाने का सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, किसी भी तरह की घोषणा, एजेंडा को लेकर चुनाव नही लड़ा गया है। क्षेत्र और जनता के विकास के लिए जो भी अच्छा होगा वो विधानसभा में रखेंगे और उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।

Tags

Next Story