VIDEO: यहां घूम रहा 42 हाथियों का दल, हथनी ने शावक को दिया जन्म

VIDEO: यहां घूम रहा 42 हाथियों का दल, हथनी ने शावक को दिया जन्म
X
बीते तीन दिनों से हाथियों का दल मरवाही रेंज के नाका गांव में घूम रहा है। इस हाथियों के दल ने 5 किसानों की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। करीब आधा दर्जन मकानों को नुकसान भी पहुंचाया है। गुस्साए ग्रामीणों ने मरवाही रेंज ऑफिसर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए उठाया ये कदम...

पेंड्रा। पेंड्रा जिले में एक बार फिर 42 हाथीयों के दल का दल विचरण करते हुए जा पहुंचा है। और जहां 42 हाथियों के दल में शामिल एक मादा हाथी ने एक शावक को गांव में ही जन्म दिया है। मामला मरवाही रेंज के नाका गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा जिले में एक बार फिर 42 हाथियों के दल का दल विचरण करते हुए जा पहुंचा है। और जहां 42 हाथियों के दल में शामिल एक मादा हाथी ने एक शावक को गांव में ही जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से हाथियों का दल मरवाही रेंज के नाका गांव में घूम रहा है। इस हाथियों के दल ने 5 किसानों की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। करीब आधा दर्जन मकानों को नुकसान भी पहुंचाया है। कई बार इस बात की शिकायत की गई लेकिन वन-विभाग के तरफ से अभी तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है। इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने मरवाही रेंज ऑफिसर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किया है। देखिये वीडियो-


Tags

Next Story