चौकी में घुसा हाथियों का दल : तार के फेंसिंग को तोड़ा, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे ...

चौकी में घुसा हाथियों का दल : तार के फेंसिंग को तोड़ा, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे ...
X
हाथियों का दल पुलिस चौकी में घुसगया। इसके बाद चौकी में लगे तार के फेंसिंग को तोड़ने लगे। वहीं मौके से पुलिसकर्मी जान बचाकर पुलिस चौकी से बाहर भागे। पढ़िए पूरी खबर ...

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं हाथियों का दल पुलिस चौकी में घुसगया। इसके बाद चौकी में लगे तार के फेंसिंग को तोड़ने लगे। वहीं मौके से पुलिसकर्मी जान बचाकर पुलिस चौकी से बाहर भागे। यह घटना मोहरसोप पुलिस चौकी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहरसोप पुलिस चौकी में 5 हाथियों के दल में एक हाथी घुसा। इसके बाद पुलिसकर्मी जान बचाकर थाने से भागे। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद वन अमला की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेड़ने में जुट गए है। देखें वीडियो



Tags

Next Story