जंगल में मिला युवती का अधजला नग्न शव, जानवरों ने शव को नोच डाला, पहचान के लिए पुलिस कर रही आस पास के जिलों में तफ्तीश

अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र के मैनपाट रोड में ग्राम रकेली के कालीघाट जंगल में मंगलवार सुबह एक युवती का अधजला नग्न शव मिला। घटना के बारे में सुबह उस समय पता चला, जब मवेशी चराने जंगल गए ग्रामीणों की नजर पड़ी। सूचना पर पुलिस पहुंची। शव की स्थिति बेहद ख़राब थी। शव क्षत-विक्षत पड़ा था और शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। चेहरा, सीना और पैर पूरी तरह जले हुए थे। रही-सही कसर जानवरों ने पूरी कर दी थी। शव के अंगों को जानवरों ने नोंच डाला था। एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है। दूसरे जिलों से लापता महिलाओं के बारे में भी जानकारी मंगवा रहे हैं। मौके से लेडीज चप्पल, स्वेटर व कुछ अधजले कपड़े मिले हैं। इससे शव की पहचान में मदद मिलेगी। युवती का अधजला शव मिलने से पुलिस रकेली सहित जिले के सभी थानों में दर्ज गुमशुदा और लापता महिलाओं के बारे में पता लगा रही है। पुलिस रकेली सहित आसपास के गांवों में जाकर पता कर रही है कि कोई युवती या महिला लापता तो नहीं है। पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है, ताकि मिसिंग की तलाश में आने वालों से शव दिखाकर उसकी पहचान कराई जा सके।
पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव किसी 20 से 25 वर्ष की युवती के होने की संभावना है। उसके बाल नए स्टाइल में कटे थे। युवती के कपड़े पास में ही पड़े थे, लेकिन उसे भी जलाया गया है। पुलिस ने अधजले कपड़े जब्त कर शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने युवती की हत्या कर पहचान छिपाने की नीयत से उसके अंगों को जला दिया होगा।
लेडीस चप्पल और एक मोबाइल चार्जर मिला
पुलिस ने इलाके की जांच की, लेकिन वहां से कोई ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे आरोपियों के बारे में सुराग मिल सके। मौके पर अधजले कपड़े के अलावा एक जोड़ी लेडीज चप्पल, एक मोबाइल चार्जर पड़ा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस संभावना जता रही है कि दोनों सामान मृतका के ही होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS