तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर : मौके पर हुई मौत, बाल-बाल बची दोस्त...चक्काजाम करने वालों ने मांगा मुआवजा

तेज रफ्तार कार ने छात्रा को मारी टक्कर : मौके पर हुई मौत, बाल-बाल बची दोस्त...चक्काजाम करने वालों ने मांगा मुआवजा
X
तेज रफ्तार कार की वजह से छात्रा की मौके पर मौत हो गई। छात्रा अपनी दोस्त के साथ राशन दुकान से वापिस घर की तरफ आ रही थी। तभी अचानक पीछे से आई एक कार ने छात्रा को ठोकर मार दी।...पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर- तेज रफ्तार कार की वजह से आठवीं की छात्रा की मौके पर मौत हो गई। छात्रा अपनी दोस्त के साथ राशन दुकान से वापिस घर की तरफ आ रही थी। तभी अचानक पीछे से आई एक कार ने छात्रा को ठोकर मार दी। गनीमत है कि, हादसे में उसकी दोस्त बाल-बाल बच गई। इस घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार चल रहा है। लेकिन वहां मौजूद आक्रोश में आए लोगों ने मुआवजे की मांग की और चक्काजाम कर दिया। यह पूरा घटना सीपत थाना क्षेत्र के गांव गुड़ी की है।

बता दें, हादसे की वजह से गुस्साए लोगों ने बिलासपुर-बलौदा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। जिसके कारण रास्ते में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनस्थल पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक लोग मुआवजे की मांग करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने उन सभी को समझाने की कोशिश की, इसके बावजूद जब लोग नहीं माने तो तहसीलदार ने परिवार वालों को सहायता राशि दी। तब जाकर चक्काजान करने वालों का विरोध खत्म हुआ।

Tags

Next Story