CG News : हाथियों का बड़ा दल धान की पकी फसलों को रौंदता निकला, देखिए वीडियो... कैसे मिट्टी में मिल गई किसानों के खून-पसीने की मेहनत...

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाथियों के झुंड ने किसानों और लोगों को काफी परेशान कर दिया है। हाथियों के झुंड ने किसानों के खून-पसीने से उगाई गयी फ़सलों को ख़राब कर दिया है। वन अमला(forest staff) हाथियों को लेकर मुनादी कर रहा है लेकिन फिर भी ग्रामीण काफी दहशत में दिखाई दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उदंती के सीतानदी टाईगर रिजर्व(Sitanadi Tiger Reserve) के अरसीकन्हार रेंज में आने वाले ठोठाझरिया गांव में 35 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में घुस गया है। हाथियों ने इलाके में लगी पूरी फसलें बर्बाद कर दी साथ ही कई ग्रामीणों को भी दौड़ाया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है और किसी तरह से हाथियों को वापिस जंगल में भगाने की कोशिश कर रही है। मुनादी कर आस-पास के लोगों को सतर्क कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS