बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम : बुरी तरह प्रभावित हुआ यातायात, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम : बुरी तरह प्रभावित हुआ यातायात, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
X
ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने चक्काजाम कर रखा है, जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर ....

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ के बटुम गांव में ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। ग्रामीण अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और राहगीरों को तकलीफ उठानी पड़ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ के ग्रामीण बटुम गांव में छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने चक्काजाम कर रखा है, जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 40 गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण प्रदर्शन के लिए ओरछा पहुंचे हैं। ग्रामीण नए पुलिस कैंप, ड्रोन से महिलाओं का वीडियो बनाने, फर्जी मुठभेड़, सड़क चौड़ीकरण, ड्रोन से हमला के साथ धर्मांतरण के नाम पर लड़ाने का षड्यंत्र बंद करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


Tags

Next Story