अस्पताल में आग से हड़कंप : भीषण आग लगने से दस्तावेज जलकर खाक...उपचार के लिए आए मरीज बाल-बाल बचे

उमेश यादव/कोरबा- जैसे-जैसे गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहै है। वैसे-वैसे आगजनी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला में सामुदायिक केंद्र के बैटरी रुम में भीषण आग लग गई। जिसके बाद से अस्पताल में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि, यह आग सोलर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है। इस घटना के बाद रिकॉर्ड रुम में रखे हुए सभी दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने अपनी जान पर खेलकर आग को बुझा दिया है।
स्वास्थ्य केंद्र में मची अफरा-तफरी...
बता दें, करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बैटरी रुम में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ने लगा और सारे दस्तावेज स्वाहा हो गए। अस्पताल में चारो तरफ धुआं-धुआं हो गया, आग और धुएं को देख मधुमक्खियों का दल अस्पताल के अंदर आ गया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों अपनी जान बचाकर भागने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही करतला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू पाया। घटना के दौरान अस्पताल में आधा दर्जन गर्भवति महिलाएं और पांच शिशुवति का उपचार चल रहा था। हालांकि सभी बाल-बाल बच गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS